नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अजय सोनकर ने कसी कमर
आपको बता दें कि पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने वार्ड संख्या 18 में बीते वर्षों में अनेक विकास कार्य करवाये हैं। जिस वजह से यह क्षेत्र एक आदर्श वार्ड के रूप में नजर आता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। अपनी चुनावी तैयारियों के चलते उन्होंने वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र में जनसंपर्क भी तेज कर दिया है।
वहीं जनसंपर्क के साथ ही अजय सोनकर निकाय चुनाव को लेकर अपने करीबियों, सहयोगियों व समर्थकों के साथ अपने कार्यकाल में लगातार बैठकें भी कर रहे हैं। बैठक के दौरान चुनाव की रणनीति तैयार करने के साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है।
बताते चलें कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी से अजय सोनकर लगातार दस वर्षों तक पार्षद रहे हैं। पहली बार वर्ष 2008 में वे इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर भारी मतों से जीते वहीं दूसरी बार वर्ष 2013 में उनकी लोकप्रियता को देख कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा। उस चुनाव में भी अजय सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को भारी मतों से मात दी और पुनः विजयी बने।
वहीं वार्ड संख्या 18 को महिला वार्ड के रूप में आरक्षित किये जाने पर घोंचू भाई अपनी धर्मपत्नी आशा सोनकर को चुनाव मैदान में उतारने पर विचार कर रहे हैं। अजय सोनकर इस क्षेत्र में खासे लोकप्रिय हैं जिसका फायदा आशा सोनकर को इस निकाय चुनाव में मिल सकता है।
आपको बता दें कि पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने वार्ड संख्या 18 में बीते वर्षों में अनेक विकास कार्य करवाये हैं। जिस वजह से यह क्षेत्र एक आदर्श वार्ड के रूप में नजर आता है। स्थानीय लोग अजय सोनकर की धर्मपत्नी आशा सोनकर से भी ऐसे ही विकास कार्यों की उम्मीद लगा रहे हैं एवं उनसे नगर निकाय चुनाव में खड़ा होने की मांग करते नज़र आ रहे हैं।