अक्षय कुमार के दिल को छू गया दिल्ली पुलिस के जवान का गीत, लिखी ये बात

मुंबई। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के एक पुलिसकर्मी रजत राठौड़ ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का हिट गाना ‘तेरी मिट्टी’ गाया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षय ने भी उनकी आवाज की तारीफ की है। साथ ही उनके वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने बहुत कमाल का गाया है।
दिल्ली पुलिस के जवान ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘तेरी मिट्टी सिर्फ गाना नहीं, ये मेरे लिए फीलिंग है। मेरा पहला वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद मुझे काफी सराहना मिल रही है, लेकिन मैं अक्षय कुमार सर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।’
अक्षय ने रजत के काम की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि आप जो भी काम कर रहे हैं, उसका मैं सम्मान करता हूं। हमेशा अच्छा काम करते रहिए और अपना टैलेंट भी आगे बढ़ाते रहिए।’
उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है, ‘तेरी मिट्टी एक ऐसा गाना है, जो हमेशा रोंगटे खड़े कर देता है। चाहे मैं इसे कितनी बार भी सुन लूं, इस बार भी अलग नहीं था।’
बता दें कि अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ साल 2019 में रिलीज हुई थी और दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसका गाना ‘तेरी मिट्टी’ ने लोगों का दिल छू लिया था। इसे बी प्राक ने गाया था, जबकि लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे थे।