उत्तराखंड के इन सात जिलों में बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल
डीएम ने जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 और 12 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।
देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते कल मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को देहरादून, चमोली, पौड़ी और टिहरी जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए गए। वहीं, चमोली में दो दिन 11 व 12 जुलाई का आवकाश घोषित किया गया है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कल 11 जुलाई 2023 को भी जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के समस्त शासकीय, गैर शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र में अवकाश रखने के आदेश दिये हैं।
इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में दो दिन (10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन (10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश रविवार को ही घोषित किया जा चुका था।
आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना
किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।