Breaking NewsWorld

अमेरिका के मिलिट्री बेस पर गोलीबारी, 4 की मौत

वॉशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित पेंसकोला नौ सैनिक बेस पर शुक्रवार को हुई गोलीबारी में हमलावर समेत 4 लोग मारे गए। इसके अलावा सुरक्षाबलों से जुड़े 8 अधिकारी जख्मी हो गए। हमलावर की पहचान सऊदी अरब के नागरिक के तौर पर हुई। सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फोन कर बर्बर घटना पर गुस्सा जताया।

ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्वीट किया- सऊदी किंग सलमान ने अपनी संवेदना और अपनी सहानुभूति जताने के लिए फोन किया। उन्होंने इस बर्बर घटना पर गुस्सा जताया। किंग सलमान ने कहा- हमलावर किसी भी तरह से सऊदी लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। सऊदी नागरिक इस घटना से बेहद दुखी हैं।

Donald J. Trump

@realDonaldTrump

King Salman of Saudi Arabia just called to express his sincere condolences and give his sympathies to the families and friends of the warriors who were killed and wounded in the attack that took place in Pensacola, Florida….

Donald J. Trump

@realDonaldTrump

….The King said that the Saudi people are greatly angered by the barbaric actions of the shooter, and that this person in no way shape or form represents the feelings of the Saudi people who love the American people.

हमलावर सऊदी एयरफोर्स का सदस्य था

अधिकारियों के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह फ्लोरिडा के यूएस नेवल एयर बेस पेंसकोला में हुई। शूटर ने बेस पर खुलेआम फायरिंग कर दी। इसमें अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए काम कर रहे शिपयार्ड के कर्मचारी मारे गए। हमलावर की पहचान सऊदी अरब के नागरिक मोहम्मद सईद अल शमरानी के रूप में की गई। शूटर सऊदी एयरफोर्स का सदस्य था और बेस पर ट्रेनिंग कर रहा था। इस पर फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर उस युवक के विदेशी नागरिक होने, सऊदी एयर फोर्स का हिस्सा होने और फिर हमारी धरती पर ट्रेनिंग लेने और ऐसा करने को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं।’’

एसकाम्बिया काउंटी के शेरिफ डेविड मॉर्गन ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। घटना के आतंकवाद से जुड़ेहोने की जांच की जा रही है। अभी इस मामले में और जानकारी आना बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button