Breaking NewsWorld
अमेरिका में तस्करी के आरोप में भारतीय को जेल
वॉशिंगटन। तस्करी के जरिए भारत के लोगों को अमेरिका ले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा होने के जुर्म में मंगलवार को एक भारतीय नागरिक को एक साल एक दिन कैद की सजा सुनायी गई। भाविन पटेल (39) तस्करी का रैकेट चलाता था और लोगों को अमेरिका लाने के एवज में उनसे धन लेता था। विदेशी नागरिक थाईलैंड से अमेरिका लाए जाते थे।
संघीय एजेंसी के अंडरकवर एजेंट 2013 से ही पटेल पर नजर रखे हुए थे। अंतत: उसे नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सात दिसंबर, 2018 को गिरफ्तार किया गया। पटेल ने सुनवाई के दौरान अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जॉन वाजक्वेज के समक्ष अपना दोष स्वीकार किया। जिसके बाद जज ने सजा की अवधि मंगलवार को सुनाई।