Breaking NewsWorld

अमेरिका में उतारे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कपड़े, लोगों ने कसे तंज

न्यूयार्क। अमेरिका से बिगड़ते रिश्तों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा है। पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी अमेरिका दौरे पर गए थे। इसी दौरान उन्हें इस अपमानजनक वाकये का सामना करना पड़ा। एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है। इस पर सोशल मीडिया पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

कई लोगों ने लिखा है कि आतंकी देश होने की वजह से उन्हें सजा मिली है। अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पीएम के कपड़े उतरवा लेने पर लोगों ने तंज कसने शुरू कर दिये हैं, सोशल मीडिया में तो मानों आग लगी हुई है। एक तरफ जहां पड़ोसी देश की मीडिया अमेरिका की इस हरकत पर आग बबूला है, वहीं दूसरी तरफ भारत में लोग अब्बासी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका पाकिस्तान को लेकर अब कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हो गया है, यहीं कारण है कि एक तरफ वो NSG में पाक की दावेदारी का विरोध कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरेआम पाकिस्तानी अधिकारियों को आड़े हाथों ले रहा है। पूरे विश्व की तरह अब अमेरिका भी पाकिस्तान को आतंकवादियों के पनाहगार के रूप में देखता है, इस बात के संकेत तब मिले जब सरेआम अमेरिका ने पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी की चेकिंग ले ली।

यह बात और भी महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी देश के प्रधानमंत्री को तलाशी के लिए कपड़े तक उतारने पड़े हों। बता दें कि जब अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों ने पाक पीएम को कपड़े उतारने का आदेश दिया तो अब्बासी हक्के-बक्के रह गए। अब यह बात तो खुद उन्होंने भी नहीं सोची होगी कि अमेरिका आकर इस तरह शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button