विश्व अस्थमा दिवस पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने जागरूकता हेतु दिया संदेश
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व अस्थमा दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया भर में प्रतिवर्ष मई माह के पहले सप्ताह में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व अस्थमा दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण अस्थमा रोग भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आइए, इस ‘विश्व अस्थमा दिवस’ के अवसर पर इस बीमारी के प्रति स्वयं जागरूक होने एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लें। बढ़ता प्रदूषण अस्थमा बीमारी का कारक है, इसीलिए हम सब मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रदूषण के स्तर को कम कर वायु को शुद्ध बनाये रखने का प्रण लें। स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें व सजग रहें।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व अस्थमा दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया भर में प्रतिवर्ष मई माह के पहले सप्ताह में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। मई के पहले मंगलवार को अस्थमा दिवस होता है। इस वर्ष 6 मई को ‘अस्थमा दिवस 2025’ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सांस और फेफड़े से जुड़ी समस्याएं असहज महसूस कराती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, श्वास संबंधी समस्याओं को नजरंदाज करने की भूल न करें, ये शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकते हैं। सांस संबंधी रोगों में से एक समस्या अस्थमा है। अस्थमा की स्थिति में वायुमार्ग संकीर्ण और सूज जाते हैं, इसके अलावा अतिरिक्त बलगम का उत्पादन होने लगता है। ऐसी स्थिति में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में विश्व स्तर पर अस्थमा से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष ‘विश्व अस्थमा दिवस’ मनाया जाता है।