राजकीय महाविद्यालय पौखाल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 25/03/2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वॉल पेंटिंग तथा देशभक्ति काव्य /गीत गायन का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह की अध्यक्षता में वॉल पेंटिंग तथा देशभक्ति काव्य /गीत गायन की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न कक्षाऔ के कुल 09 समूहों ने प्रतिभाग किया। प्रो0 ए. एन. सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉo मीनाक्षी वर्मा, डॉo अंधरूति शाह, डॉ0 अनुरोध प्रभाकर एवं डॉ0 दलीप सिंह के द्वारा किया गया।
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में ग्रुप B की छात्राओं (संजना अंजली, शिवानी ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप F की छात्राओं (सीमा, सुमन) ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया; वहीं ग्रुप G की (मनीषा, पूजा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय में देशभक्ति काव्य /गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान शिवानी व संजना को एवं द्वतीय स्थान हिमानी तथा तृतीय स्थान मानसी व अंजली को प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रो0 ऐ0 एन0 सिंह ने कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 बी0आर0 बद्री, राजेंद्र सिंह बिष्ट, सहित नीलम, सलोनी, सृष्टि, स्मिता, रेशम, मीनाक्षी, रेनु, अजय, रामदेई, मानसी, काजल, प्रिया, राखी, रंजना, शिवानी, सीमा, सुमन, मनीषा, अंकिता, नितिका, अरविंद, राहुल, एवँ मुकेश आदि सहित कुल 42 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।