लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक खेल दिवस
देहरादून। लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी, परवल में वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह सब होने के बाद पढ़ाई से परे आनंद लेने का समय था, सभी छात्र बहुत उत्साहित थे। सभी को हाउस मास्टर्स और शिक्षकों द्वारा अलग-अलग आयोजनों के लिए चुना गया था, और छात्रों ने एक सप्ताह पहले अभ्यास करना शुरू कर दिया था। यह आयोजन पूरे एक सप्ताह तक चला जिसमें सभी छात्र अपने-अपने सदन के लिए खेले। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक आदि विभिन्न खेलों में भाग लिया।
शनिवार 24 दिसंबर, 2023 को आयोजन का अंतिम दिन था। इस खास दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवालिक अकादमी के चेयरमैन, श्री सोम दत्त तिवारी और द सैपिएंस स्कूल, विकासनगर के चेयरमैन श्री रविकांत सप्रा जी थे। कार्यक्रम की शुरुआत 10:00 बजे आयुष्मान खली, छठी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा मंत्रोच्चारण और मुख्य अतिथि एवं निदेशक द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उस दिन सभी छात्र और शिक्षक बहुत ऊर्जावान थे, उनकी आंखों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। अतिथि ने निदेशक एवं स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ रिबन काटकर खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
स्कूल के PET श्री मनदीप बडोनी द्वारा विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार भाग लिया। सभी खेलों का आयोजन विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। छात्रों को पहले से ही एस्टर हाउस, आर्किड हाउस, ट्यूलिप हाउस और जिन्निया हाउस जैसे अलग-अलग हाउस में बांटा गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत 9वीं कक्षा की लड़कियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई, इसके बाद सांस्कृतिक नृत्य किया गया, जिसमें प्रत्येक सदन ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति प्रस्तुत की: राजस्थान (ट्यूलिप), हिमाचल प्रदेश नाटी (आर्किड), पंजाब (एस्टर) और उत्तराखंड (झिननिया)। इसके बाद 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, इंटर-हाउस रिले, धीमी साइकिलिंग आदि के साथ खेल आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया और इसका हिस्सा बनने का अनुरोध किया गया।
अतिथि ने संबंधित क्षेत्रों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल का हर सदन किसी न किसी खेल में अव्वल रहा, लेकिन ट्यूलिप हाउस ने सबसे ज्यादा अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती। फिर उन्होंने एक बहुत ही प्रेरक भाषण दिया। उन्होंने सभी छात्रों को निश्चित सफलता पाने के लिए जीवन में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों के प्रयासों और शिक्षकों के समन्वय की भी सराहना की जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।