महंगाई का एक और झटका, फिर बढ़े CNG के दाम
नई दिल्ली। पट्रोल और डीजल के बाद आज सीएनजी के दामों में एक एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। आम आदमी को महंगाई के लगातार झटके लग रहे हैं। सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। इसके बाद शहर में इसकी कीमत 64.11 रुपये किलो पहुंच गई है। नई कीमतें आज (4 अप्रैल 2022) से ही लागू हो गई हैं। पिछले करीब एक महीने में सीएनजी की कीमत (CNG Price Hike) में 7वीं बार बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि, इससे पहले बीते रविवार देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे।
बता दें कि, दिल्ली में CNG के रेट बढ़े तो हैं, लेकिन अभी रेट नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी NCR के मुकाबले कम हैं। वहीं मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में भी CNG के रेट दिल्ली से ज्यादा हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन दोनों शहरों में अब सीएनजी की कीमत प्रति किलो 66.68 रुपये पहुंच गई है जो पहले 64.18 रुपये था।
चेक करें CNG के नए रेट
शहर का नाम | सीएनजी के नए रेट |
दिल्ली | 64.11 रुपए प्रति किलो |
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद | 66.68 रुपए प्रति किलो |
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली | 71.36 रुपए प्रति किलो |
गुरुग्राम | 72.45 रुपए प्रति किलो |
रेवाड़ी | 74.58 रुपए प्रति किलो |
करनाल,कैथल | 72.78 रुपए प्रति किलो |
अजमेर, पाली, राजसमंद | 74.39 रुपए प्रति किलो |
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर | 75.90 रुपए प्रति किलो |
सीएनजी की कीमत की मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में बात करें तो यहां 71.36 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी 72.45 रुपये किलो मिल रही है। रिवाड़ी में 74.58 रुपये, करनाल और कैथल में 72.78 रुपये, कानपुर हमीरपुर और फतेहपुर में 75.90 रुपये और अजमेर, पाली तथा राजसमंद में 74.39 रुपये पहुंच गई है।