Breaking NewsSportsUttarakhand
एथलेटिक्स मैदान पर बना डामर ट्रैक, आज से लगेंगे पांच खेलों के कैंप
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए (शुक्रवार) से पांच खेलों के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कैंपों में खेल एसोसिएशन से मांगी गई सूची के आधार पर ही खिलाड़ियों को कैंप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के चलते रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिलचस्प नजारा है। एक तरफ युवा ज्यादा से ज्यादा मैडल लाने की चुनौती के चलते दिनभर अभ्यास में पसीना बहा रहे हैं। स्टेडियम के दूसरे कई हिस्सों में खेल अधिकारी निर्माण से जुड़ी टीम भारी-भरकम मशीनों के साथ खेल स्थानों को तैयार कराने में दिनरात जुटे हैं।