Breaking NewsNationalWorld
अब ‘ट्वीटर’ पर किसी को परेशान करना नहीं होगा आसान
न्यूयार्क। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर अपने इस मंच के जरिए लोगों को ‘परेशान’ करने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। इसके तहत वह कुछ और टूल्स जोड़ेगी। कंपनी ने तीन सप्ताह में दूसरी बार इस तरह की घोषणा की है।
कंपनी अपने मंच से ‘निंदात्मक सामग्री’ हटाने के लिए नये उपाय लागू कर रही है। उल्लेखनीय है कि ट्वीटर की इस बात की आलोचना होती रही है कि उसने इस दिशा में कुछ कदम नहीं उठाया है और लोग उसकी सेवा का इस्तेमाल दूसरों को परेशान करने आदि के लिए करते हैं। नयी पहल के तहत कंपनी अपनी ओर से ही उन एकाउंटधारकों को चिन्हित करेगी जो ‘गलत व्यवहार’ में संलिप्त पाये जाते हैं।