Breaking NewsEntertainment

विक्रम भट्ट की इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी अविका गौर, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

मुंबई। बालिका वधू सीरियल में आनंदी की भूमिका में फेमस हुई अविका गौर को भला कौन भूल सकता है। आज भी जब बालिका वधू की बात की जाती है तो जेहन में सबसे पहला खयाल छोटी आनंदी यानी अविका का आता है।

टीवी और साउथ में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। जी हां अविका गोर जल्द ही बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट  की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में अहम किरदार में दिखाई देंगी।

https://www.instagram.com/p/Ccrrdhbpt5d/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5f910e02-e2d7-471f-b3d8-4bbada8874b2&ig_mid=C58492EB-8CAE-47A7-8542-03E699921AE6

अविका गौर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही विक्रम ने भी एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

कृष्णा, अविका और महेश भट्ट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए विक्रम ने लिखा, ‘1920 ने मेरे जीवन में एक नया चैप्टर शुरू किया और अब 1920 में सेट की गई एक और कहानी हिंदी फिल्मों में बेहद टैलेंटेड अविका गौर के करियर की शुरुआत करेगी। कृष्णा भट्ट ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का निर्देशन करेंगी, जो मेरे गुरु महेश भट्ट द्वारा लिखी गई है। इस बार मैं निर्माता की भूमिका निभा रहा हूं।’

ये फिल्म महेश भट्ट द्वारा लिखित और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित होगी। साथ ही विक्रम भट्ट फिल्म में निर्माता काम करेंगे। आपको बता दें कि बॉलीवुड से पहले अविका गौर साउथ फिल्म में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साउथ में अपनी शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button