Breaking NewsNational

बागवानी की ओर अग्रसर हों युवाः जोशी

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। देश के युवाओं को बागवानी की ओर अग्रसर होना चाहिए। ऐसा करने के लिए उन्हें जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। ये कहना है हिमाचल सरकार के बागवानी विभाग से बतौर अधिकारी सेवानिवृत्त हुए जगदम्बा प्रसाद जोशी का।  विनर टाइम्स के हिमाचल प्रदेश प्रतिनिधि कमल सिंह कठैत से एक संक्षिप्त वार्ता के दौरान श्री जोशी ने कहा कि वे मूल रूप से उत्तराखण्ड के पहाड़ी अंचलों के निवासी हैं। उत्तराखण्ड के विषय में उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के कृषि योग्य खेत बंजर हो चुके हैं। सिंचाई के सारे स्रोत भी लगभग सूख चुके हैं। जिससे पर्यावरण पर संकट मंडरा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में हर जगह चीड़ के वृक्ष नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा की चीड़ का वृक्ष विनाश का कारण है। गर्मियों में इसके पत्तों की वजह से जंगलों में आग फैलने का खतरा बना रहता है। साथ ही इसके नीचे किसी प्रकार की वनस्पति भी नहीं पनप पातीं। उन्होंने जनता से फलदार वृक्ष लगाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से रोजगार के साधन जुटेंगे और लोगों को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों का रूख नहीं करना पड़ेगा। उनके अनुसार पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए बागवानों और किसानों को उद्धान विभाग से संपर्क कर नई तकनीक से बगीचे लगाने की सलाह लेनी चाहिए।

श्री जोशी ने बताया कि उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के सतपुली के निकट दुधारखाल में भ्रमणकर वहां के लोगों को फलों बगीचा लगाने के लिए जागरूक किया और वहां के निवासी बंशीधर खतवाल को सेब, अनार, खुमानी, अखरोट और पलम के पौधे लगाकर फलों का बगीचा लगाने में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए और पौध यदि फलदार वृक्ष की हो तो बेहतर होगा। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ताजा फलों की प्राप्ति भी होगी।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की वजह से जलस्तर में भी सुधार होगा और पानी के सूखे स्रोत भी भर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जगंली जानवरों से खेती को बचाने के लिए भी फलदार वृक्ष कारगर साबित होते हैं। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि हो सके तो जंगलों में भी कुछ स्थानों पर फलदार वृक्ष लगाये जायें। उन्होंने कहा कि फलों से निकलने वाले जूस एवं मुरब्बा आदि मानव जाति के लिए उपयुक्त हैं साथ ही बागवानों की आय के स्रोत भी हैं।

एक सवाल के जवाब में जगदम्बा प्रसाद जोशी ने कहा कि उनका हिमाचल सरकार से आग्रह है कि कृषि एवं उद्धान विभाग में कार्यरत अधिकारियों की नियुक्ति उनके गृह जनपद में न की जाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी पदोन्नति प्राप्त करके भी आता है तो भी उसे उसके गृह जनपद में न रखकर किसी अन्य स्थान पर भेजा जाये। ऐसे में वे अपने निजि हित नहीं सुधार पायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button