Breaking NewsEntertainment

मुंबई पहुंचते ही कंगना के साथ हो सकता है ऐसा, पढ़िये पूरी खबर

मुंबई। बुधवार यानी 9 सितंबर को एक्ट्रेस कंगना रनौत ‘वाई’ सिक्यूरिटी में मुंबई पहुंच रही हैं। इस बीच बीएमसी सूत्रों से जानकारी सामने आ रही हैं कि अभिनेत्री के मुंबई पहुंचते ही उन्हें 7 या 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर दिया जाएगा। हालांकि, नियम के आधार पर अगर एक्ट्रेस बीएमसी को अपने 7 दिनों के भीतर वापस जाने का टिकट दिखाती हैं तो उन्हें क्वारैंटाइन से छूट मिल सकती है।

दरअसल, बीएमसी के कोरोना वायरस के नियम के अनुसार जो भी व्यक्ति एयरलाइन से मुंबई दाखिल होगा, उसे 7 दिन का क्वारैंटाइन होना जरूरी है। इससे पहले बीएमसी ने सुशांत केस की जांच के लिए पहुंचे बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को भी क्वारैंटाइन किया था।

शिवसेना की आईटी सेल ने दर्ज करवाई शिकायत
इस मामले में शिवसेना की आईटी सेल ने कंगना रनौत के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें मुंबई की तुलना ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने पर अभिनेत्री के खिलाफ ‘राजद्रोह’ का केस दर्ज करने की मांग की गई है। फिलहाल इस मामले में ठाणे पुलिस जांच कर रही है और कानूनी राय ले रही है।

Advertisements
Ad 13

सोमवार को कंगना के ऑफिस पर हुई थी रेड
इससे पहले सोमवार को ही कंगना की प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस पर बीएमसी ने छापा मारा था। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी। गौरतलब है कि, कंगना रनौत ने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थी, जिसके बाद से ही कंगना और शिवसेना के बीच तल्खी जारी है।

कंगना ने ट्विटर पर कहा- ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, इसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है। मेरा जिंदगी में एक ही सपना था, मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है। आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button