बर्फीले तूफान में फंसे दो साल के मासूम की तीन बच्चों ने ऐसे बचाई जान
अलास्का। अमेरिका के अलास्का में आए एक बर्फीले तूफान में फंसे तीन बच्चों ने कवर कर दो साल के बच्चे की जान बचा ली। चारों ने हिम्मत और समझदारी से तूफान में एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा है और करीब 24 घंटे तक भारी बर्फ के बीच फंसे रहे।
रेस्क्यू टीम के चीफ ब्रायन साइमन ने बताया कि क्रिस्टोफर जॉनसन (14), फ्रैंक जॉनसन (8), एतान केमिली (7) और ट्रे केमिली (2 साल) अलास्का के ग्रामीण भाग में पश्चिमी तट पर एक डंपिंग ग्राउंड के पास से जा रहे थे। अचानक तेज बर्फीला तूफान आया और चारों बच्चे उसमें समा गए। इन्हें खोजने के लिए हेलिकॉप्टर भी भेजे गए, लेकिन दृश्यता की कमी और तूफान के रफ्तार की वजह से वे लौट आए।
ब्रायन ने बताया कि हमने 24 घंटे के बाद फिर से रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया गया। चारों को नुनाम इक्वा गांव के बाहर लगभग 20 मील की दूरी पर खोज लिया। रेस्क्यू टीम को ब्लैक रिवर के किनारे बर्फ का ढेर में हलचल महसूस हुई। पहले तो लगा कि कम विजिबिलिटी के कारण हलचल भ्रम हो सकती है, फिर जांच करने का फैसला लिया गया। टीम को आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। बर्फ के ढेर में गड्ढा बना हुआ था, जिसमें तीन बच्चे एक-दूसरे से बुरी तरह लिपटे पड़े थे और एक बच्चा इन तीन बच्चों के घेरे में आंखें बंद किए पड़ा था। एक नजर में वे चारों एक बंडल की तरह दिख रहे थे। रेस्क्यू टीम ने फौरन उन्हें बाहर निकाला और वैन में बैठाया। अभी सभी का इलाज चल रहा है।
सभी लोग इन बच्चों की तारीफ कर रहे हैं। बच्चों ने मीडिया को बताया कि वे तूफान से साथ घिसटते हुए चले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। बच्चों ने बर्फ के थपेड़ों से बचने के लिए रूई की तरह जमा बर्फ के ढेर में गड्ढा किया और उसमें बैठ गए। तेज सर्दी के कारण इन बच्चों पर हाइपोथर्मिया का असर है। इसलिए इन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।