Breaking NewsSports

BCCI ने अब दी बड़ी जानकारी, श्रेयस अय्यर ने क्यों लिया रेड बॉल फॉर्मेट से ब्रेक?

बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के रेड बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने के फैसले को लेकर अब आधिकारिक जानकारी जारी की है, जिसमें बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अय्यर अगले 6 महीने तक इस फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे।

Sports News: भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर जिनको इंग्लैंड दौरे के लिए पहले टेस्ट स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया तो वहीं इसके बाद जब उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तब सभी ने काफी हैरानी जताई थी। श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ 2 मैचों की घर पर खेली जाने वाली अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए घोषित स्क्वाड का कप्तान बनाया था। इसके बाद अय्यर ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में तो कप्तानी की लेकिन दूसरे मैच से ठीक पहले खुद को स्क्वाड से बाहर करते हुए रेड बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया, जिसको लेकर अब बीसीसीआई की तरफ से भी आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

श्रेयस अय्यर अगले 6 महीने तक नहीं खेलेंगे रेड बॉल फॉर्मेट

बीसीसीआई की तरफ से श्रेयस अय्यर के रेड बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने के फैसले को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक पहले टेस्ट मैच को खेलने के दौरान बार-बार पीठ में ऐंठन और अकड़न का अनुभव हुआ था, इसकी वजह से उन्होंने फिलहाल इस फॉर्मेट से दूरी बना ली है। अय्यर की कुछ समय पहले यूके में पीठ की सर्जरी हुई थी। BCCI सचिव ने बताया कि श्रेयस अय्यर ने बोर्ड को रेड बॉल फॉर्मेट से छह महीने का ब्रेक लेने के अपने फैसले की जानकारी दे दी थी, जिसके चलते उनके नाम पर आगामी ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की स्क्वाड में चयन को लेकर विचार नहीं किया गया।

ईरानी कप में रजत पाटीदार संभालेंगे रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी

Advertisements
Ad 23

रणजी चैंपियन विदर्भ की टीम के खिलाफ एक अक्टूबर से शुरू होने वाली ईरानी कप के लिए बीसीसीआई की तरफ से रेस्ट ऑफ इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार को सौंपी गई है। इसके अलावा स्क्वाड में ईशान किशन, खलील अहमद, आकाश दीप और रुतुराज गायकवाड़ को भी जगह मिली है। विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच होने वाला ईरानी कप मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा।

यहां पर देखिए ईरानी कप 2025 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वाड

रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button