बेक़ाबू ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत
देहरादून। तेज़ गति से नगर की तरफ आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर चल रही एक स्कूटी को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चला रही युवती घायल हो गयी जबकि उसपर पीछे बैठी युवती की माँ की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए दोनों को अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 21/01/2019 को समय करीब 11.20 बजे थाना नेहरू कालोनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जौगीवाला चौक पर एक स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई है। जिस पर थाना नेहरू कालोनी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस द्वारा घायलो को कैलाश अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान घायल महिला की मृत्यु हो गई।
मृतका की पहचान सावित्री देवी पत्नी जगदीश सिंह पुण्डीर निवासी इन्द्रलोक एन्क्लेव बालावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। आस पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि स्कूटी सवार मृणाल पुण्डीर नामक युवती अपनी माता सावित्री देवी के साथ अपने घऱ से किसी काम के लिये देहरादून बाजार जा रही थी। तभी जोगीवाला चौक केे पास उनकी स्कूटी लेफ्ट साइड से देहरादून की तरफ आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक संख्या UK 08 CA 1808 की चपेट में आ गई।
इस भीषण हादसे को जिसने भी देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए। दुर्घटना में युवती को कम चोटें आयीं जबकि पीछे बैठी उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।