आप सभी को ‘विश्व पशु दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : जनसेवी अजय सोनकर
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि पशुओं की स्थिति बेहतर करने और उनके कल्याण मानकों में सुधार करने के लिए संवेदनशील प्राणी के रूप में जानवरों को पहचानें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व पशु दिवस’ पर अपने विचार प्रकट करते हुए आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व पशु दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। मनुष्य में पशु-पक्षियों के प्रति वात्सल्य, प्रेम और संवेदनशीलता जरूरी है, उनकी रक्षा करना भी हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि ‘विश्व पशु दिवस’ का मूल उद्देश्य पशु कल्याण मानकों में सुधार करना और जानवरों के प्रति प्यार प्रकट कर उनकी सुरक्षा करना है, ताकि उनका जीवन सक्षम और बेहतर हो सके।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 4 अक्टूबर को पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए दुनिया भर में ‘विश्व पशु दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य जानवरों के प्रति क्रूरता, पशु अधिकारों के उल्लंघन आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि पशुओं की स्थिति बेहतर करने और उनके कल्याण मानकों में सुधार करने के लिए संवेदनशील प्राणी के रूप में जानवरों को पहचानें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें। पशुओं को भी इंसानों के समान जीवन जीने और रहने के अधिकार के साथ भोजन का भी अधिकार है।