समस्त देशवासियों को ऋषि पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं : जनसेवी अजय सोनकर
ऋषि पंचमी का पर्व भारतीय सनातन संस्कृति के संवाहक सप्तऋषियों द्वारा प्रतिपादित आदर्शों व मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘ऋषि पंचमी’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- भारत की समृद्ध ऋषि परंपरा को नमन एवं भारतीय संस्कृति के संवाहक ऋषियों के आदर्शों व मूल्यों के प्रेरणा पर्व ‘ऋषि पंचमी’ के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। सप्त ऋषियों का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे, यही कामना है।
उन्होंने ‘ऋषि पंचमी’ का वर्णन करते हुए कहा कि ऋषि पंचमी का त्यौहार हिन्दू पंचांग के भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाया जाता है। यह त्यौहार गणेश चतुर्थी के अगले दिन होता है। इस त्यौहार में सप्त ऋषियों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किया जाता है। ऋषि पंचमी का पर्व भारतीय सनातन संस्कृति के संवाहक सप्तऋषियों द्वारा प्रतिपादित आदर्शों व मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है।