Breaking NewsNational

भागने की फिराक में अस्पताल की छठी मंजिल से कूदा कोरोना संदिग्ध, मौके पर ही तोड़ा दम

करनाल। हरियाणा में लॉकडाउन का 13वां दिन है। सोमवार अलसुबह करनाल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की। इसमें उसकी मौत हो गई। वहीं, सोमवार को पलवल में आठ नए मरीज सामने आए। इसके बाद अब हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 84 पर पहुंच गया है। लॉकडाउन में सुबह-शाम को छोड़कर दिनभर लोगों की आवाजाही कम नजर आ रही है। जिन इलाकों में पिछले दिनों काफी संख्या में पॉजिटिव मामले आए, वहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

मरीज चादर और पॉलिथीन की रस्सी बनाकर कूदने की कोशिश में था।
मरीज चादर और पॉलिथीन की रस्सी बनाकर कूदने की कोशिश में था।

करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में एक अप्रैल को पानीपत के एक युवक को भर्ती करवाया गया था। उसे बुखार, बदन दर्द और किडनी में दिक्कत थी। इलाज चल रहा था। उसका सैम्पल भी कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार तड़के वह चादर के सहारे छठी मंजिल पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिश कर रहा था। उसने वहां से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। अभी उसकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है।

हरियाणा में कोरोना से हुई मौत तो सरकार करवाएगी संस्कार
हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अगर किसी कोरोना पीड़ित की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार सरकार ही करवाएगी। अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी शहरी निकाय विभाग के कर्मचारियों की होगी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि मृतक के धर्म के मुताबिक ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए शहरी निकाय के कर्मचारियों को पीपीई किट मुहैया करवाई जाएगी। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button