भाजपा प्रत्याशी आशा सोनकर ने किया जनसम्पर्क
देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा सोनकर ने वार्ड में जाकर क्षेत्रवासियों से सम्पर्क किया और अपने पक्ष में वोट मांगे। गौरतलब है कि आशा सोनकर वार्ड संख्या 18 के सिटिंग पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई की धर्म पत्नी हैं। आशा सोनकर नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। वे पहली बार किसी चुनाव में खड़े होकर अपना भाग्य आजमा रही हैं।
बताते चलें कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी से आशा सोनकर के पति अजय सोनकर बीते दस वर्षों से पार्षद रहे हैं। पहली बार वर्ष 2008 में वे इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े व भारी मतों से जीते वहीं दूसरी बार वर्ष 2013 में उनकी लोकप्रियता को देख कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा। उस चुनाव में भी अजय सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को भारी मतों से मात दी और पुनः विजयी बने।
वहीं इस बार वार्ड संख्या 18 को महिला वार्ड के रूप में आरक्षित किये जाने पर घोंचू भाई ने अपनी पत्नी आशा सोनकर को चुनाव मैदान में उतारा है। अजय सोनकर इस क्षेत्र में खासी लोकप्रिय हैं जिसका फायदा आशा सोनकर को मिल सकता है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी ने रविवार को जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनसे वायदा किया कि यदि वे चुनाव जीत जाती हैं। तो लोगों कि समस्याओं का निवारण करेंगी।
आपको बता दें कि इस वार्ड में मौजूदा पार्षद अजय सोनकर ने बीते दस वर्षों में अनेकों विकास कार्य करवाये हैं। जिस वजह से यह क्षेत्र एक आदर्श वार्ड के रूप में नजर आता है। स्थानीय लोग आशा सोनकर से भी ऐसे ही विकास कार्यों की लोग उम्मीद लगा रहे हैं एवं उन्हें वोट देने का भरोसा दे रहे हैं।