Ajab-GajabBreaking News

भारत में बढ़ रहा सेक्स का ये तरीका

नई दिल्ली। सेक्स इच्छा को पूरा करने के लिए लोग तरह-तरह की कोशिशें करते हैं। लेकिन इस समय भारत में जिस तरह के सेक्स का चलन बढ़ रहा है वह वाकई में चौंकाने वाला है। मुंबई के एक बड़े अखबार के मुताबिक बंगलूरू में BDMS बांधकर (बॉन्डेज), पार्टनर पर हावी होकर (डोमिनेंस), परपीड़न (मैसकिजम) और पार्टनर को तकलीफ में खुश होकर (सैडिजम) सेक्स तरीका काफी बढ़ रहा है।

 अखबार की खबर के मुताबिक 36 साल के राहुल (बदला हुआ नाम) हॉस्पीटैलिटी सेक्टर में काम करते हैं। राहुल कामोत्तेजक गतिविधियों से जुड़ी किंक कम्यूनिटी का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी पत्नी को इसकी जानकारी नहीं है।

भारत के किंक कम्यूनिटी में राहुल एक जाना-पहचाना और लोकप्रिय चेहरा हैं। वह आधिकारिक बंगलूरू किंकी की शुरुआत करने वाले लोगों में भी शामिल हैं। मालूम हो कि किंक कम्यूनिटी  BDSM जैसे कामुक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं। खबर के मुताबिक बंगलूरू में ही नहीं बल्कि भारत के अन्य बड़े शहरों में भी इस तरह के सेक्स का चलन बढ़ रहा है।

Advertisements
Ad 13

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button