भारत से तस्करी के जरिए पाकिस्तान पंहुच रहा है टमाटर और लहसुन
लाहौर। पुलवामा अटैक और उसके बाद भारत की एयर स्ट्राइक के चलते पाकिस्तान में टमाटर और लहसुन की किल्लत काफी बढ़ गई है। हालत यह है कि लाहौर के बादामी बाग स्थित सब्जी मार्केट में दो घंटे के भीतर भारत से पहुंची दो ट्रक लहसुन बिक गई। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। अखबार के मुताबिक भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़े जाने के बाद भारत से टमाटर और लहसुन की तस्करी शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के बीकानेर में हादसे का शिकार हुआ लड़ाकू विमान मिग-21
दोनों देशों के बीच तनाव के चलते कारोबार ठप हो गया था और ट्रकों की आवाजाही भी रुक गई थी। लेकिन, अब श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले चकोटी के बीच ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई है। रावलपिंडी और लाहौर के बाजारों में भारत से आई सब्जियों से लदे ट्रक पहुंचने लगे हैं।
शुक्रवार को लाहौर के सब्जी बाजार में भारत से गया दो ट्रक लहसुन पहुंचा। बाजार के एक होलसेलर ने यह ऑर्डर दिया था। होलसेलर असोसिएशन ने भारत के खिलाफ बैनर लगा रखे हैं, लेकिन कुछ कारोबारी भारत से आई सब्जियों को बेच दाम कमा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पचास हज़ार रुपयों के लिए किया था जम्मू में ग्रेनेड से हमला
लाहौर के बादामी बाग फल एवं सब्जी मार्केट की असोसिएशन के महासचिव के चौधरी खलील महमूद के मुताबिक यह ट्रक तस्करी के जरिए पहुंच रहे हैं। खलील ने दावा किया कि सीमा पर घूसखोरी के जरिए ट्रकों को पाकिस्तान में एंट्री दी जा रही है।