Breaking NewsUttarakhand

अपने मृदुभाषी स्वभाव एवँ जनसेवा से जुड़े कार्यों की बदौलत एक अलग पहचान बनाई है भावना पांडे ने

देहरादून। उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने मृदुभाषी स्वभाव एवँ जनसेवा से जुड़े कार्यों की बदौलत उन्होंने समाज में एक अलग पहचान बनाई है।

यदि भावना पांडे के जनसेवी स्वभाव की ही बात करें तो वे हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती हैं। वे सदैव उत्तराखंड के हित की बात करती आईं हैं। उत्तराखंड की आंदोलनकारी बेटी भावना पांडेय ने बढ़चढ़ कर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए संघर्ष किया है।

यही नहीं राज्य के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के हित के लिए उन्होंने राजनीतिक दल जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) का भी गठन किया है। उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व जनसेवी भावना पांडे ने कईं बेरोजगार युवाओं एवँ महिलाओं के संगठनों के आंदोलनों को अपना भरपूर समर्थन दिया। इन संगठनों में आशा कार्यकत्रियां, आंगनबाड़ी महिलाएं,  पाटनदाइयां, बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट, पीआरडी जवान, सहायक लेखाकार, दंत चिकित्सक एवँ प्रेरक शिक्षक आदि तमाम युवा संगठन शामिल रहे।

बताते चलें कि समाजसेवी भावना पांडे ने इन आंदोलनों को अपना समर्थन देने के साथ ही अपने खर्च पर बेरोजगार युवाओं के धरने व प्रदर्शन को महीनों तक जारी रखने में सहयोग प्रदान किया। यही नहीं उत्तराखंड के कोने-कोने से आये बेरोजगार आंदोलनकारी युवाओं व महिलाओं के चाय-नाश्ते से लेकर उनके रहने व खाने तक की व्यवस्था का खर्च उन्होंने स्वयं वहन किया।

Advertisements
Ad 13

पहाड़ की बेटी भावना पांडे एक गरीब परिवार से निकलकर आगे आईं और पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए किये जा रहे आंदोलन में शामिल हुईं। इसके साथ ही कड़ी मशक्कत व मेहनत के बूते वे आज कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंची हैं। उनका मानना है कि जो दर्द उनके हिस्से आया है उस तकलीफ़ से किसी को न गुज़रना पड़े इसलिए वे दिल खोलकर, निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के कार्यों को करतीं हैं।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे फ़िलहाल पार्टी पॉलिटिक्स से हटकर जनसेवा के कार्यों में अधिक समय दे रहीं हैं और उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के हित की बात कर रहीं हैं। उन्होंने राज्य के युवाओं और महिलाओं के हित की सरकार से भी अपेक्षा की है।

बहरहाल आज, यानी 14 मई को पहाड़ की बेटी भावना पांडे अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। हमारी ओर से उन्हें जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। वे जीवन में वो हर मुक़ाम हासिल करें जिसकी वे हकदार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button