भूकम्प से डोला उत्तर भारत

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत पूरा उत्तर भारत सोमवार रात भूकम्प के झटकों से डोल गया। सोमवार की रात भूकंप के झटकों से उत्तराखंड समेत समूचा उत्तर भारत कांप उठा।
रुद्रप्रयाग के जखौली ब्लॉक के बडमापट्टी में कई गांवों में मकानों में दरारें आ गई। रुद्रप्रयाग कालीमठ में एक मकान के ध्वस्त होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इसमें एक महिला घायल हो गई है।
राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में भूकंप की वजह से अफरातफरी मची रही। मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई है। भकूंप का केंद्र रुद्रप्रयाग के पुंड में बताया गया है। भूकंप की गहराई 33 किलोमीटर थी।
सोमवार को रात्रि 10:33 बजे अचानक धरती हिलने लगी। हालांकि भूकंप महज दो से चार सेकेंड का था लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई।
जखौली की बडमापट्टी के कुछ घरों में भूकंप की वजह से मकानों में दरारें आ गई। रुद्रप्रयाग बाजार से लेकर केदारनाथ तक हलचल मची रही। मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए। हालांकि एसपी रुद्रप्रयाग पीएन मीणा ने बताया कि अभी कहीं कोई नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।