Breaking NewsWorld

अमेरिका में क्रिसमस पर कार में धमाका, दूर तक बिखरा मलबा

नैशविल। अमेरिका के नैशविल में क्रिसमस की सुबह एक कार में विस्फोट हुआ और एक बड़े क्षेत्र में खिड़कियों के कांच टूटकर एवं अन्य मलबे बिखर गए। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया। इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की खबर है। मेट्रो नैशविल पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ जिसके बाद प्रांतीय एवं संघीय अधिकारियों के साथ साथ अग्निशमन विभाग एवं अन्य आपात सेवाएं वहां पहुंच गईं।

पूरे इलाके में रहती है पर्यटकों की भीड़

Advertisements
Ad 13
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया। बता दें कि नैशविल में पर्यटकों की भीड़ रहती है और पूरे इलाके में रेस्तरां तथा कई अन्य रिटेल शॉप्स हैं। इस विस्फोट के चलते आसपास के भवनों में झटका महसूस किया गया और बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी। मेट्रो नैशविल ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने नैशविल टेलीविजन केंद्र डब्ल्यूकेआरएन को बताया कि मनोरंजन के लिए खड़ी एक कार में धमाका हो गया और कई भवनों को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने घटना के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

विस्फोट में 3 के घायल होने की खबर
नैशविल टेलीविजन केंद्र ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह धमाका संदिग्ध नहीं जान पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताहिक, विस्फोट में 3 लोगों के घायल होने की खबर है और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि कम से कम 20 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि जब कार में विस्फोट हुआ तब उसके अंदर कोई मौजूद था या नहीं। घटनास्थल पर एक बम दस्ता पहुंच चुका था और आसपास के क्षेत्रों की जांच कर रहा था। वहीं, पुलिस भी इस मामले की तहकीकात में जुट गई है और आसपास की इमारतों की तलाशी ले रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button