बिग फ्रेम्स फिल्म्स ने किया ‘उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स 2019’ का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड की इवेंट्स के लिए चर्चित बिग फ्रेम्स फिल्म्स द्वारा आयोजित ‘उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स 2019’ का चौथा सीजन राजधानी देहरादून के एक होटल में आयोजित किया गया। जिसमे देहरादून के अलावा सहारनपुर, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, हरिद्वार, रुड़की और कुमाऊँ मंडल के बागेश्वर से आये हुए 60 फिनालिस्ट्स ने डांस में अपने हुनर का प्रदर्शित किया।

बिग फ्रेम्स फिल्म्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने बताया कि इस डांस कम्पटीशन के 2 महीने पहले से ऑडिशन किये गए थे, जिसमें करीबन 600 बच्चो ने हर कटेगरी में भाग लिया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स देश की एकमात्र ऐसा कम्पटीशन है जो बॉलीवुड फॉरमेट को सपोर्ट करता है। ग्रैंड फिनाले को बॉलीवुड और डांस गुरु नयन कांति मजूमदार ने जज किया। इसमें उनका साथ बिग फ्रेम्स की ब्रांड अम्बेसडर भावना रावत और उत्तराखंड डांसिंग स्टार की पिछले साल की विजेता तृप्ता कुकरेती ने भी दिया।