बिग फ्रेम्स फिल्म्स ने आयोजित किया डांस टैलेंट हंट
देहरादून। राजधानी देहरादून में बिग फ्रेम्स फिल्म्स के बैनर तले “डी स्टार्ज़ -खोज एक वर्सटाइल डांसर की” डांस टैलेंट हंट आयोजित किया गया , जिसमे करीबन 65 बच्चो ने प्रतिभागिता की , ये अपने आप में उत्तराखंड के डांस टैलेंट्स के लिए नायाब इवेंट था । जिसमे पहले भाग में कंटेस्टंट की अपनी चॉइस थी और सिलेक्टेड डांसर को दूसरे राउंड के लिए गाने सम्मानित जजो ने अपनी चॉइस से दिए। कुल 6 प्रतिभागी फाइनल में पहुचे और उनके भी 3 राउंड किये गए , जिसमे शिप्रा नारंग विजेता रही ।
कार्यक्रम के लिए बिग फ्रेम्स के साथ बबल्स प्ले स्कूल और अपने सपने संस्था ने अपना 2 योगदान दिया। बिग फ्रेम्स की ब्रांड एम्बेसडर भावना रावत ने बताया कि डी स्टार्ज़ एक रेगुलर इवेंट है जिसका आगामी कम्पटीशन फरवरी माह की 5 तारीख को बबल प्ले स्कूल , देहरादून में किया जाना है । फाइनल में पहुचे बच्चो और विजेताओं को प्रोफेशनल वर्क दिलाया जाएगा और उनके प्रमोशन पर काम किया जायेगा।
बिग फ्रेम्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने कहाँ की डांस टैलेंट को सिर्फ देहरादून तक ही सीमित नही रखा जायेगा बल्कि हम इनके वीडियो टीवी रियलिटी शोज़ में भेजेंगे, ताकि डायरेक्ट सिलेक्शन हो सके। क्योंकि देहरादून में प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन उचित मार्गदर्शन के आभाव में वो पीछे रह जाते है। इस अवसर पर डॉ मोना गुप्ता (समाजसेवी) मनीष थपलियाल (डांसिंग गुरु) , अनुपमा जोशी , हेमंत सिंह , बबल्स स्कूल के डायरेक्टर वरुण जी , पुष्पेंद्र जी, अपने सपने संस्था के अध्यक्ष अरुण यादव जी , सचिव विकास चौहान जी उपस्थित थे ।