श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना से अगर किसी परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हुई होगी तो सरकार उस परिवार के सीनियर सिटीजन को पेंशन देगी। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इसकी घोषणा की है।
इसके अलावा राज्य में कोरोना की मार झेलने वाले परिवारों को और भी कई तरह की सरकारी मदद का ऐलान किया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से कुल 8 घोषणाएं की गई हैं जिनके जरिए नागरिकों को राहत दी जाएगी।