Ajab-GajabBreaking NewsUttarakhand
बिना अनुमति के बड़ी मूछें नहीं रख पाएंगे जवान!

देहरादून। अनुशासन को ध्यान में रखते हुए एक नया फरमान जारी हुआ है। इस फरमान के अनुसार पीएसी में अब कोई भी जवान बिना अनुमति के बड़ी मूंछ नहीं रख पाएगा। रुद्रपुर स्थित 46 वाहिनी पीएसी के सेनानायक का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के किसी आदेश का संज्ञान होने से इनकार किया है। वहीं पीएसी अधिकारी ने ऐसे किसी आदेश से इनकार किया। हालांकि बाद में मानक की बात कही।
बुधवार को सोशल मीडिया पर रुद्रपुर स्थित 46 वाहिनी पीएसी के सेनानायक का एक आदेश वायरल हुआ है। आदेश समस्त दल नायक को संबोधित है। जिसमें कहा गया है कि दल और विभिन्न शाखाओं में नियुक्त कर्मचारी बिना विभागीय अनुमति के बड़ी मूछें रख रहे हैं, जो अनुचित है। आदेश में कहा गया है कि पीएसी में तैनात जो भी कर्मचारी मूछें रखेंगे, वह निर्धारित मानक के अनुरूप ही रख सकेंगे। वायरल पोस्ट में सेनानायक की तरफ से आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पीएसी के सेनानायक की तरफ से ऐसे किसी आदेश की जानकारी होने से इनकार किया है।