बीजेपी को ट्वीट करने पर बुरे फंसे शाहरूख, हुई ये फजीहत
मुंबई। हिन्दी फिल्मों के कलाकार शाहरुख खान ने लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। शाहरुख ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘गौरवांवित भारतीय के तौर पर हमने बहुत स्पष्टता के साथ सरकार चुनी है और अब हमें इसके साथ चलना है और इसके साथ काम करना है ताकि हमारी आशाएं और सपने पूरे हो सकें।’ उन्होंने आगे लिखा,’ चुनावी जनादेश और लोकतंत्र विजेता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा और इसके नेताओं को बहुत-बहुत बधाई।’
बीजेपी को लेकर किये गये ट्वीट के कारण शाहरूख खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। शाहरूख की पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने लिखा- आपके आमिर खान जी जा रहे हैं देश छोड़कर या अब सुरक्षित हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- चलो अब भारतीय होने का अहसास हो गया। एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है- अब एक-एक करके सारे हेटर्स लाइन पर आ जायेंगे। बहरहाल शाहरूख के बधाई संदेश का सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर मखौल बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले, रजनीकांत, सलमाऩ खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रनौत, करन जोहर, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर और शाहिद कपूर सहित तमाम कलाकारों ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मोदी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी थी।