बीजेपी ने फिर दिखाया अपना असली चेहरा: आज़ाद अली
देहरादून। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अभी वक्त लगेगा लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को हराने में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली का।
उन्होंने कहा कि हर चुनाव की ही तरह गुजरात से राज्य सभा की एकमात्र सीट को छीनने के लिये भी भाजपा ने खुलेआम धनबल का प्रयोग किया और अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर विधायकों की खरीद-फ़रोख़्त की।
उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ने वाले शंकर सिंह वाघेला ने अहमद पटेल के खिलाफ वोटिंग की। वाघेला ने बाकायदा मीडिया में सामने आकर अहमद को वोट न देने की बात कही। सवाल ये उठता है कि चुनाव से ठीक पहले वो क्यों पलटे ? जाहिर तौर पर उनको भी भाजपा ने धनबल के सहारे अपने वश में कर लिया होगा।
आज़ाद अली ने कहा कि नाराज विधायक राघवजी पटेल ने बीजेपी को वोट देने के बाद वोट की पर्ची दिखाई जबकि कोंग्रेस के विद्यायक भोला पटेल ने भी पर्ची दिखाई थी। यानी इन दोनों ने भी अहमद पटेल को वोट नहीं दिया था। एनसीपी विधायक कांधल जडेजा ने भी कांग्रेस को वोट देने की बजाय बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की।
जेडीयू विधायक छोटू वसावा के वोट पर भी संदेह है। हालांकि वसावा ने अहमद पटेल से अच्छे रिश्ते होने का हवाला देते हुए कांग्रेस को वोट देने की बात कही। वहीं, पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी का कहना है कि पार्टी ने उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने को कहा था।
आज़ाद अली ने कहा कि इस ताज़ा प्रकरण में बीजेपी ने धनबल का प्रयोग कर जहां लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है, पूरे देश के सामने अपना असली चेहरा भी दिखाया है। उन्होंने इस चुनाव को खारिज करने की मांग की है।