बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बना उत्तराखंड : सचिन जैन
देहरादून। उत्तराखंड बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बन चुका है। ये कहना है अखिल भारतीय हिन्दू क्रांतिदल के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन जैन का। देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन जैन ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत जी के अथक प्रयासों से फ़िल्म निर्माताओं और निर्देशकों का ध्यान राज्य की ओर आकर्षित हुआ है। परिणाम स्वरूप आज उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि शीघ्र ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन राजधानी देहरादून समेत राज्य के अनेक हिस्सों में अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। हाल ही में इससे पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, महेश बाबू , टाइगर श्रॉफ और शाहिद कपूर जैसे लोकप्रिय सिने कलाकार अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग देहरादून में कर चुके हैं। वहीँ शाहिद कपूर के जल्द ही एक बार फिर उत्तराखंड में शूटिंग करने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन जैन ने कहा कि भारी संख्या में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का उत्तराखंड में बनाया जाना मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की कुशल नीति का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि महेश भट्ट और पूजा भट्ट भी जल्द ही उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं। जिसके लिए हाल ही में दोनों ने मुख्यमंत्री रावत से उनके कार्यालय में मुलाकात कर इच्छा जाहिर की थी।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों का अधिक संख्या में उत्तराखंड में निर्माण किया जाना राज्य के लिए शुभ संकेत है। इसका पूरा श्रेय हमारे कुशल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही जाता है। सचिन जैन ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बेहतर कार्य कर रही है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। कहना न होगा कि राज्य की भाजपा सरकार बॉलीवुड का ध्यान उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने में पूरी तरह से सफल साबित हुई है।