Breaking NewsEntertainment

Bollywood News: पिछले 41 दिनों से BO पर जारी है ‘छावा’ की दहाड़, इतने करोड़ तक पहुंचा कलेक्शन

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' 41 दिनों से लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लिए एक फैसले ने इस फिल्म की किस्मत बदल दी है।

मुंबई। विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया कि कमाल हो गया। अब ये फिल्म अभी भी 41 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है और अब तक वर्ल्डवाइड 789 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है। वहीं फिल्म ने भारत में ही 698.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि छावा बीते साल दिसंबर में रिलीज होने के लिए फिक्स की गई थी। लेकिन पुष्पा-2 के संभावित तूफान के मद्देनजर रखते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।

41 दिनों बाद भी जारी है छावा का जलवा 

ईद के आसपास दो बड़ी रिलीज़- सिकंदर और इम्पुराण से पहले छावा रोजाना एक करोड़ से अधिक कमा रही है। रिलीज़ के अपने छठे बुधवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये कमाए जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 587.75 करोड़ रुपये हो गई। छावा का सकल घरेलू संग्रह 698.65 करोड़ रुपये है जबकि इसका विश्वव्यापी संग्रह अब तक 789.65 करोड़ रुपये (90 मिलियन डॉलर से अधिक) पहुंच गया है। ओवरसीज में छावा ने 91 करोड़ रुपये कमाए हैं। कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए और कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ते हुए छावा 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

Advertisements
Ad 23

1 फैसले ने बदली फिल्म की किस्मत

विक्की के करियर की ये अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। उम्मीद है कि फिल्म सिनेमाघरों से उतरने से पहले ही छावा हाल ही में आई हॉरर कॉमेडी हिट स्त्री 2 से आगे निकल जाएगी, जो 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। बता दें कि वैसे तो छावा इसी साल में 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म को 6 दिसंबर के दिन रिलीज करने का फैसला लिया गया था। लेकिन ‘पुष्पा-2’ भी 5 दिसंबर को रिलीज हो रही थी। जिसके चलते मेकर्स ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लेश टालने के लिए फिल्म की रिलीज डेट 14 फरवरी 2025 कर दी थी। अब यही फैसला छावा के लिए लकी साबित हुआ है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है।

छठे बुधवार भी नहीं घटी ऑक्यूपेंसी

छठे बुधवार को छावा की कुल ऑक्यूपेंसी 8.6 प्रतिशत रही। पूरे भारत में कुल 2508 शो के साथ चेन्नई में फिल्म की ऑक्यूपेंसी सबसे ज़्यादा (30 प्रतिशत) रही, जहां 7 शो हुए। 60 शो के साथ हैदराबाद में 11.5 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई। मुंबई में  492 शो के साथ फिल्म की ऑक्यूपेंसी 8.5 प्रतिशत रही, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 623 शो के साथ ऑक्यूपेंसी 9 प्रतिशत रही। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का हिंदी संस्करण 14 फरवरी को प्रीमियर हुआ, जबकि इसका तेलुगु संस्करण 7 मार्च को रिलीज़ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button