कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाज ने निकाला पांच लाख रुपयों से भरा बैग
देहरादून। राजधानी देहरादून में बिंदाल पुल के पास कार से पांच लाख की टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाज बैग लेकर फरार हो गया। शाम को आरोपित ने खाली बैग हरिद्वार जाकर गंगनहर में फेंक दिया। यहां मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो सगे भाइयों को तलाश रही एनडीआरएफ की टीम को बैग सिंह द्वार के पास गंगनहर में तैरता मिला।
पुलिस के मुताबिक, देहरादून में बिदाल पुल के पास रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले मानस बत्रा की कार से बुधवार को दिनदहाड़े एक टप्पेबाज ने शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लिया था। बैग में पांच लाख की नकदी, चेक, स्टांप आदि दस्तावेज थे। दोपहर के समय उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब है। इसकी सूचना उन्होंने कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद उन्होंने दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक उनका बैग ले जाते हुए नजर आया। शाम को उन्हें सूचना मिली कि उनका बैग हरिद्वार में गंगनहर में पड़ा मिला है। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर मुदकमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। इस संबंध में हरिद्वार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
उधर, व्यापारी ने बताया कि हरिद्वार में उनका बैग तो मिला, लेकिन बैग से नकदी गायब थी। टप्पेबाजों ने चेक व स्टांप आदि दस्तावेज बैग में छोड़ दिए और नकदी लेकर फरार हो गए। युवा व्यापारी नेता सागर बत्रा की सूचना पर वे हरिद्वार पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। हरिद्वार पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर आरोपित की तलाश में जुट गई है। प्रयास है कि बैग फेंकने वालों को हुलिया या वाहन नंबर चिह्नित होने पर टप्पेबाज को पकड़ा जा सके।