Breaking NewsUttarakhand

केक नहीं पौधा लगाकर मनाया जन्मदिन

देहरादून। धरा को हरा-भरा बनाने के लिए सततरूप से कार्य कर रहे वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने अपना जन्मदिन न्यू पटेलनगर के भवानी शिवशंकर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के पश्चात केक काटने के बजाय देववृक्ष रुद्राक्ष व पटेलपार्क में कचनार, गुडहल, गुलमोहर, सिरिस, वेलपत्री, कटहल, तेजपात के 15 पौधों का रोपण कर मनाया तथा पौधे उपहार में भेंट भी किए गए।

सबसे पहले शिव के आंसू से बने रुद्राक्ष के पौधे की विधिविधान से पूजा की गई। जिसमे न्यू पटेलनगर मौहल्ले के लोग भी शामिल हुए तत्पश्चात पौधारोपण किया गया और यह भी संकल्प लिया कि हम सभी अपने व अपने बच्चों के जन्मदिन, अपनी शादी की सालगिरह, विवाह, धार्मिक व पारिवारिक कार्यो पर एक एक पौधा लगाकर देवभूमि उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनायेंगे।

इस अवसर पर वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि परमात्मा ने मानव जीवन देकर हमें प्राणी जगत को कष्टों से मुक्त कराने के लिये पृथ्वी में भेजा हैं। लेकिन धरा में आकर हम सब भूल गए हैं और हमारी छोटी-छोटी भूल से विकट समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिसके आने वाले समय में भयंकर परिणाम होंगे। इस धरती के ऋण के रूप में हम एक एक पौधा भी लगाते हैं तो पर्यावरणीय असंतुलन कारकों पर रोक लगने के साथ संतुलन बनेगा। अगर हर मनुष्य अपने जीवन काल मे 5 पौधे भी लगाता हैं तो पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न नही होगी।

उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर पौधें लगाने की परम्परा मैंने अपने ही घर से शुरु की हैं। मेरे घर में मेरा या बच्चों का जन्मदिन होता हैं तो उस दिन को यादगार बनाने के लिए मैं एक पौधा अवश्य लगता हूँ। सभी से भी मेरा अनुरोध हैं कि आप भी ऐसे यादगार पलो जैसे जन्मदिन, शादी, शादी की सालगिरह, धार्मिक व पारिवारिक कार्यो पर एक एक पौधा आनेवाली पीढ़ी के भविष्य के लिये अवश्य लगाएं।

उन्होंने कहा कि मैं अपने जन्मदिन को केक काटकर व मोमबत्ती बुझाकर नहीं मानता, बल्कि पौधारोपण कर मनाता हूं।
पौधारोपण कार्यक्रम में अरविंद सिंह आर्य, मुकेश डबराल, शकुंतला सोनी, श्रेष्ठता सोनी, श्रेष्ठ सोनी, श्रीराज डिमरी, रेनू डिमरी, रुचि मैनी, इंदु क्षेत्री, संतोषी श्रेत्री, धर्मा देवी, कुसुमलता, हरदोई, कमलेश, सुमित, आराध्य, आदित्य एवं प्रियंका आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button