कार के ऊपर पलटा गन्नों से भरा ट्रक, दब गए एक ही परिवार के चार लोग
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी दून में गन्ने से लदे ट्रक के नीचे स्विफ्ट कार के दबने पर एक ही परिवार के 4 लोग फंस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर द्वारा सकुशल निकालकर बचाया गया चार लोगों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार 15 फरवरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की अजबपुर फाटक के पास नियर सॉलिटेयर होटल एक गन्ने का ट्रक पलट गया है जिसके नीचे एक स्विफ्ट कार दब गई है। उक्त सूचना पर तुरंत सीओ ट्रैफिक सीओ डालनवाला थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर देखा कि एक ट्रक के नीचे जो गन्ने का लोड ट्रक है एक शिफ्ट कार दबी हुई है।
पुलिस टीम द्वारा तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया एवं फायर सर्विस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर दो एंबुलेंस बुलाई गई। गन्ने के लोड ट्रक को कुछ खाली करवाया हाइड्रा क्रेन, गैस कटर एवँ जेसीबी का उपयोग करते हुए व बचाव कार्य करते हुए लगभग 2 घंटे बाद 4 लोगों को कार से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत कैलाश अस्पताल भिजवाया जा एवं तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।
घायलों के नाम व पते :-
1. मोहित रावत पुत्र स्वर्गीय बी एस रावत निवासी ईसी रोड देहरादून
2. मीनाक्षी रावत पत्नी मोहित रावत निवासी ईसी रोड देहरादून
3. रियांश रावत पुत्र मोहित रावत उम्र 4 वर्ष निवासी ईसी रोड देहरादून
4. विजय लक्ष्मी रावत पत्नी स्वर्गीय बी एस रावत निवासी ईसी रोड देहरादून
उपरोक्त कार सवार परिवार सॉलिटेयर होटल में शादी समारोह में आया हुआ था। शादी समारोह से अपने घर इसी रोड लौट रहा था। उपरोक्त चारों व्यक्तियों को कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर मोहित रावत के पुत्र रियांश के सिर पर चोट लगी है। अन्य सभी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उक्त दुर्घटना होने पर पुलिस द्वारा जिस तेजी से बचाव कार्य किया गया उसकी आम जनता ने भी बहुत सराहना की है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस का बहुत आभार व्यक्त किया है। ट्रैफिक पुलिस स्थानीय थाना पुलिस एवं फायर सर्विस पुलिस ने जिस तालमेल के साथ तेजी से अपने अपने स्तर से बचाव कार्य करते हुए बड़े गन्ने के ट्रक के नीचे से बुरी तरह दबी हुई कार से जिस तरह चार लोगों को सकुशल जीवन बचाया है उसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा भी पुलिस टीम के कार्य को सराहा गया है।
देखें वीडियो:
[wonderplugin_gallery id=”66″]