Breaking NewsNational

देश में जश्न का माहौल, पटाखें, दीपक और मिठाईयों से मनाई जा रही खुशी, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली। राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले पूरे देश में जश्न का महौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’’ के शिलान्यास के मौके पर आयोजित एक जन समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम से पहले मोदी हनुमानगढ़ी में ‘‘पूजा’’ और ‘‘दर्शन’’ करेंगे।

मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे, आज इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वे एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

20200805_083849

मध्यप्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले भोपाल में पार्टी कार्यालय पर पटाखे जलाए। वहीं अयोध्या में सरयू घाट पर ‘दीपोत्सव’ के मौके पर दीपक जलाए गए। पंजाब से भी तस्वीरें सामने आई। अमृतसर में ‘दीपोत्सव’ के मौके पर दीपक जलाए गए। लोगों ने इस मौके पर पटाखे जलाए और मिठाई भी बांटी।

20200805_083905

आपको बता दें कि कल राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले अयोध्या को रोशनी से जगमग किया गया है। वहीं कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ‘दीपोत्सव’ के तहत शहर में मिट्टी के दीपक जलाए है। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास में भी आज घी के दिये जलाकर उत्सव मनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button