चंद्रशेखर से अस्पताल में मिलने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा
मेरठ। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मंगलवार को हिरासत में लिया गया था। हालांकि, बाद में तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए मेरठ भेज दिया गया। उधर, पूर्वी यूपी की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चंद्रशेखर से मिलने मेरठ पहुंचीं। यहां पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने चंद्रशेखर से मुलाकात की।
बता दें कि मंगलवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर सैकड़ों समर्थकों के साथ देवबंद क्षेत्र में जुलूस निकाल रहे थे। जिला प्रशासन ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद भी वह बिना अनुमति के यह कार्यक्रम कर रहे थे। इस कारण से उन्हें हिरासत में लिया गया।
जिलाधिकारी एके पांडेय ने बताया था कि चंद्रशेखर को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भेजा दिया गया। उधर, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जबरन हिरासत में लेने का आरोप लगाया।
वहीँ कांग्रेस की ओर से चुनावों के बीच चंद्रशेखर को पार्टी में शामिल करने को लेकर भी कयास लगाई जा रही हैं। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं आया है। इन सबके इतर गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।