Breaking NewsUttarakhand

छरबा की ग्राम प्रधान ने किया ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों का सम्मान

देहरादून। जनपद दून के छरबा गांव में रविवार को ग्लोकल यूनिवर्सिटी मिर्जापुर, सहारनपुर में अध्यनरत बीएससी एग्रीकल्चर के चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा छरबा गांव में रूरल सर्वे किया गया। जिसमें किसानों द्वारा छात्रों ने जानकारी हासिल की, जो उनके रिसर्च का हिस्सा है।

नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति द्वारा छात्रों को भौतिक ज्ञान उपलब्ध करने के लिए नई दिशा के लिए प्रेरणा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें परस्पर शिक्षा की रणनीति पर चलते हुए छात्रों को व्यवहारिक शिक्षा से रूबरू करने के लिए छरबा गांव में किसानों की खेती का हाल-चाल जाना।

Advertisements
Ad 13

सर्वे के दौरान किसानों से बातचीत में छात्रों ने जाना कि गांव में भी खेती में रासायनिक खादों का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि गांव में प्रचुर मात्रा में गोबर की खाद को वर्मीकल्चर करके उसकी खाद बनाकर जैविक कृषि की जा सकती है। छात्रों ने जाना कि छरबा गांव में सिंचाई के संसाधन कम होने के बावजूद भी किसान वैज्ञानिक तकनीकी कृषि को अपनाकर अच्छी फसल का उत्पादन कर रहे हैं।

इस मौके पर नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप, छरबा की ग्राम प्रधान सीमा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रामकरण, मुख्य प्रेरक अर्जुन कुमार एवं मोहम्मद मुस्ताक केसर के द्वारा विशाल चौहान, छत्रपाल सिंह, आशीष, जॉन डिब्बारम, आइशा परवीन एवं सैफ आलम खान आदि छात्रों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button