छत्तीसगढ़ का किला फतह करने जा रही है कांग्रेस, अन्य राज्यों में सस्पेंस बरकरार
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधान की गिनतीसभा चुनावों के लिए वोटों जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस राजस्थान में बड़ी बढ़त बनाए हुए है। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई है। इसके साथ ही तेलंगाना में भी कांग्रेस आगे चल रही है। काउंटिंग का वक्त बढ़ते-बढ़ते ये तस्वीर साफ हो जाएगी, कि इन पांचों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम चुनावी राज्यों में सरकार बदलेगी या फिर बनी रहेगी। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है, ‘हम बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वोटिंग खत्म होने तक हमारे पास स्पष्ट बहुमत होगा। लेकिन हम फिर भी बीजेपी विरोधी दलों का हमारे साथ आने के लिए स्वागत करते हैं।’
BSP के वाजिब अली बीजेपी की अनिता सिंह से, डूंगरगढ से सीपीआई के गिरधारी लाल कांग्रेस के मंगलाराम से, आसपुर से बीटीपी के उमेश कांग्रेस की रिया मीणा से, चौरासी में राजकुमार राउत कांग्रेस की मंजू देवी से, गंगानगर में निर्दलीय राजकुमार गोड कांग्रेस के अशोक चांडक से, भादरा में सीपीआई के बलवान बीजेपी के संजीव कुमार से आगे चल रहे हैं। बस्सी में लक्ष्मण मीणा बीजेपी के कन्हैया लाल से, दूदू में बाबूलाल नागर बीजेपी के डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा से, विद्याधर नगर से विक्रम सिंह शेखावत BJP के नरपत सिंह शेखावत से, उदयपुरवाटी मे BSP के राजेन्द्रसिंह गुढा BJP के शुभकरण चौधरी से, फलौदी में कुंभ सिंह BJP के पब्बा राम से आगे चल रहे हैं।
करौली में BSP के लखन सिंह कांग्रेस के दर्शन सिंह से, खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चे के हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के सवाईसिंह चौधरी से, मेडता में राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे की इंद्रा देवी निर्दलीय लक्ष्मण राम से, मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय खुशवीर सिंह BJP के केसाराम चौधरी से आगे चल रहे हैं। वहीं गंगापुर में निर्दलीय रामकेश BJP के मानसिंह गुर्जर से, खंडेला से निर्दलीय उम्मीदवार महादेव सिंह कांग्रेस के सुभाष मील से और सिरोही में संयम लोढा BJP के ओटाराम देवासी से आगे चल रहे हैं।
राजस्थान के रुझानों में 22 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने में सक्षम निर्दलीय, बीएसपी और राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे के कई सदस्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं।
किशनगढ़ से निर्दलीय सुरेश टाक निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के विकास चौधरी से आगे चल रहे हैं। बहरोड़ से बलजीत यादव बीजेपी के मोहित यादव से, थानागाजी में कांती प्रसाद निर्दलीय उम्मीदवार हेमसिंह से, कुशलगढ़ से रामिला खाडिया भीमाभाई से, बायतू में राष्ट्रीय लोक तांत्रिक मोर्चे के उम्मीदवार कांग्रेस के हरीश चौधरी से, भरतपुर के निर्दलीय दलवीर सिंह आरएलडी के डॉक्टर सुभाष गर्ग से आगे चल रहे हैं।
राजस्थान में कांग्रेस की जीत पर सस्पेंस बना हुआ है। यही वजह है कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने रुझानों में बढ़त बनाए हुए आठ निर्दलीय उम्मीदवारों से बातचीत की है। टीवीरिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस 94 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 80 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है. यहां 25 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं।
राजस्थान में कांग्रेस के बहुमत के नजदीक पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। गहलोत ने कहा, ‘‘निश्चिंत रहिए, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।” उन्होंने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया। मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए। मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।”