छात्रा को जलाकर आरोपी ने पीड़िता की माँ को किया फोन, उसने जो कहा जानकर कांप जाएगी रूह
देहरादून। एक तरफा प्यार में पागल हुए युवक ने छात्रा के इनकार करने पर उसे जिंदा जला दिया। हैवान बना युवक कितना निर्दयी था कि उसकी बातें सुनकर आग में झुलसी युवती की माँ की आंखे भर आईं। मानों उनके पैरों से ज़मीन खिसक गई हो।
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को आग के हवाले करने की सूचना आरोपी मनोज सिंह ने उन्हें फोन करके दी। साथ ही आरोपी ने फोन पर यह भी कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को आग लगा दी है, अब तुम बचा सकते हो, तो बचा लो।
उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज सिंह उर्फ बंटी ने दो साल पूर्व में उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की थी। इस पर उनकी बेटी ने आरोपी मनोज को सबके सामने फटकार लगाई थी। इसी बात का बदला लेने को आरोपी मनोज ने रविवार को इस घटना को अंजाम दिया।
युवती की मां ने राज्य सरकार से मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना राज्य में दोबारा से न घटित हो, इसके लिए राज्य सरकार आरोपी को या तो फांसी की सजा दें या फिर आरोपी को जनता के हवाले करें।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य सोमवार को युवती का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंची। उन्होंने युवती के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए चिकित्सकों को उपचार में कोई की कमी न करने को कहा।
राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रा व उसके परिजनों के साथ है। छात्रा के परिजनों को हर प्रकार से मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य सरकार बालिकाओं, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में रेस्क्यू बटन लांच करेंगी।
इस रेस्क्यू बटन को महिलाएं कहीं भी अपने को असुरक्षित महसूस करने पर दो से तीन सेकेंड के अंदर दबा सकेंगी। इससे पुलिस और परिजनों को उसकी लोकेशन की जानकारी मिल पाएगी। साथ की पांच मिनट के अंदर छात्रा को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।