Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावः भाजपा प्रत्याशियों द्वारा जमकर परोसी जा रही शराब

देहरादून। उत्तराखण्ड में इन दिनों चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। सभी दलों के प्रत्याशी वोटरों को लुभाने की जुगत में जुटे हुए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव में खुलकर धन खर्च किया जा रहा है। यही नहीं अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बांधे रखने के लिए उनका ख्याल रखते हुए कुछ भाजपा प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को जमकर शराब परोसी जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड एक पहाड़ी राज्य है, जहां बहुत सर्दी पड़ती है ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को देररात तक चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है साथ ही रात्रि में पोस्टर एवं बैनर भी लगाने पड़ रहे हैं। उन्हें इस सर्द मौसम सर्दी का सितम ना झेलना पड़े इसलिए उनके आकाओं द्वारा उन्हें मदिरा का सहारा दिया जा रहा है।

शराब के नशे में धुत होकर ये भाजपा कार्यकर्ता किस तरह का चुनाव प्रचार कर रहे होंगे इसका अन्दाजा आसानी से लगाया जा सकता है। वैसे भी भारतीय जनता पार्टी के पास धन की कोई कमी नहीं है। अपने धन बल का प्रयोग कर भाजपा द्वारा उत्तराखण्ड समेत पांचों राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव हुए है और हो रहे है, जमकर प्रचार किया गया है।

Advertisements
Ad 13

39c829d9-ae58-4ac7-a456-eafcd3554c4d

इन राज्यों में समाचार पत्रों, टीवी चैनलों और समाचार पोर्टलों में भाजपा द्वारा जमकर विज्ञापन दिया गया है। भाजपा द्वारा विज्ञापनों पर करोड़ों रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में पांचों राज्यों की विधानसभाओं पर कब्जा करना चाहती है चाहे फिर उसे किसी भी हद को पार करना पड़ जाये।

ऐसा ही आलम उत्तराखण्ड में इन दिनों नजर आ रहा है जहां भाजपा द्वारा नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से आदर्श आचार संहिता का मखौल बनाया जा रहा है और खुलकर अपने कार्यकर्ताओं को शराब परोसी जा रही है। ‘राम नाम’ जपने वाली भाजपा को ऐसे काम शोभा नहीं देते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button