Breaking NewsEntertainment

फैन्स के साथ सेल्फी से पहले इस अभिनेत्री ने पहना मास्क, ये है वजह

मुंबई। दुनियाभर में मंडरा रहे कोरोनावायरस के खतरे के बीच सनी लियोनी एकदम अलर्ट नजर आईं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैन्स के साथ सेल्फी खिंचवाते वक्त मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं।

20200131_081848

वीडियो बुधवार को उस वक्त बनाया गया, जब वे पति डेनियल वेबर के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं। जब फैन्स ने उनसे सेल्फी की मांग की तो पहले तो उन्होंने इनकार कर दिया। लेकिन बाद में राजी हो गईं और मास्क पहनकर सेल्फी खिंचवा ली।

20200131_081835

Advertisements
Ad 13

स्मार्ट बनो और सेफ रहो: सनी

सनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “सुरक्षित रहना ही समझदारी है। आपके आसपास जो हो रहा है, उससे अनजान मत रहो या यह मत सोचो कि कोरोनावायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता। स्मार्ट बनो, सुरक्षित रहो।” उन्होंने इसके साथ इंडिया और कोरोनावायरस को हैशटैग किया है। फोटो में सनी और उनके पति डेनियल कार में बैठे हैं और दोनों ही मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button