राजस्थान के पाली में मनाया गया वार्षिकोत्सव 2020

पाली, (हरिसिंह राजगुरु)। राजस्थान के पाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (देवतरा) में वार्षिकोत्सव 2020 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान एवँ सरस्वती पूजन के साथ ही बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं भी दी गई।
समारोह में पूर्व एवँ वर्तमान छात्र सम्मान के साथ ही संस्कृत प्रस्तुतियां भी दी गई। जनप्रतिनिधि, समाज सेवक सम्मान, प्रतिभा, पूर्व छात्र विद्यालय प्रतिभाओं व भामाशाह सभी का स्वागत किया गया। स्कूल में स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ और प्रधानाचार्य बाबूलाल गर्ग का सहयोग रहा।
इस अवसर पर गणपत सिंह देवड़ा, सुमेर सिंह, राजपुरोहित आंकदड़ा, हिम्मत सिंह, देवाराम, श्रीपाल सिंह, अशोक सिंह जनप्रतिनिधि श्याम सिंह, राजपुरोहित, ललित कुमार, अजय पाल सिंह देवड़ा, नथी राम देवासी एवँ भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।