Breaking NewsUttarakhand

चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ा BFIT का छात्र

देहरादून। नेहरुकोलोनी थाना पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर चढ़ा है जो बीएफआईटी कालेज का छात्र है। आरोपी के अनुसार वो अपने साथी छात्रों को अपनी बातों में उलझाकर उनके कीमती लैपटाॅप और मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया करता था।

प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को अतुल कुमार मिश्र पुत्र उमेश कुमार मिश्र ग्राम व पोस्ट फान्तेपुर जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश हाल केयर ऑफ अनूप नेगी सिद्धोवाला ने तहरीर दी कि वह बीएफआईटी का छात्र है। उसने बताया कि वह शुक्रवार को हॉस्टल से प्रातः कॉलेज चला गया था। वह जब कॉलेज से वापस हॉस्टल में आया तो कमरे से उसका लैपटॉप (कीमत करीब 60 हजार रूपये) चोरी हो गया। पीड़ित द्वारा सूचना के आधार पर चौकी झाझरा थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 76/17 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई।

पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल एव कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने पर घटना के मात्र 10 घंटे में घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी मोहल्ला मुस्लिम चौधरीयान थाना स्योहारा बिजनौर उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष, को उपरोक्त घटना में चोरी गए लैपटॉप एवं तीन अन्य मोबाइल फ़ोन (दो मोबाइल सैमसंग व एक कार्बन कंपनी ) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोहम्मद आदिल ने बताया कि वह भी बीएफआईटी कॉलेज का छात्र है तथा पैसो के लालच में लड़को से दोस्ती कर मौका देखकर उनके मोबाइल फ़ोन एवम लेपटॉप चोरी कर बाजार में बेच देता है।

अभियुक्त से अन्य घटनाओ के सम्बन्ध में भी पूछताछ की जा रही है। उक्त बरामद मोबाइल भी अभियुक्त द्वारा चोरी करना बताये गये है। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button