सीएम ने दिलाया भरोसा, सैनिकों की मदद करेगी सरकार
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा सैनिक जिस त्याग, बलिदान, लगन और परिश्रम से देश के की सेवा करते हैं, उसका समाज इसका महत्व समझता है। आमजन में सैनिकों के प्रति विशेष सम्मान, विश्वास व लगाव है। सीएम ने उन्हें हर संभव मदद की बात कही है।
मुख्यमंत्री रावत ने रविवार को श्रीदेव सुमन नगर बल्लूपुर रोड देहरादून स्थित पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित पूर्व सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों को हर संभव मदद देगी।
सीएम ने बताया कि सैनिकों की समस्या के निस्तारण के लिए सरकार ने हर जिले में एडीएम स्तर के एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन और पूर्व सैनिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए गैरसैण पर भूमि की खरीद पर रोक हटा दी गई है। जिलाधिकारी को गैरसैंण में भूमि की खरीद पर रोक से सम्बन्धित आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री का कहना है कि सेना के साथ सिविल संबंधित मामले सुलझाने और राज्य सरकार व सेना में बीच बेहतर समन्वय के लिए आयोजित बैठक अब नियमित तौर पर प्रत्येक वर्ष समय-समय पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, धन सिंह नेगी भी उपस्थित थे।