Breaking NewsUttarakhand
मुख्यमंत्री ने की मृतक सोहन राम के परिजनों से मुलाकात
बागेश्वर। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागेश्वर के भेटा गांव पहुंचकर मृतक दलित युवक सोहन राम के परिजनों को 10.62 लाख रुपए का चेक सौंपा। साथ ही सोहन राम की पत्नी को नौकरी देने के लिए गांव में एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने दलित युवक की गला काटकर हुई हत्या की घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि पीड़ित परिवार की देखरेख की क्षेत्र के लोग सामूहिक रूप से जिम्मेदारी उठाएं।
इस बीच, कांडा पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों के खिलाफ कांडा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से भेटा पहुंचे मुख्यमंत्री ने सोहन राम की पत्नी मीना देवी, पिता फकीर राम और माता शांति देवी को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कोई गरीब इस तरह से न मारा जाए, यही विनती करने आया हूं।
सौंपे गए 5.62 लाख रुपए के चेक में से 2.50 लाख रुपए मृतक के माता-पिता के संयुक्त खाते में, जबकि 2.50 लाख रुपए पत्नी के नाम पर खोले गए खाते में जमा होंगे। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की राशि भी मृतक युवक के परिवार को दी गई है। भेटा गांव से निकल कर मुख्यमंत्री नैनीताल पहुंचे। नैनीताल में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में तेजी से इजाफा हो रहा है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को पांखू और नाचनी के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 12 अक्तूबर को दोपहर बाद 12.50 बजे पांखू हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। वहां पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अपरान्ह 2.30 बजे हेलीकाप्टर से नाचनी पहुंचेंगे। नाचनी में तल्ला जोहार महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।