कांग्रेसियों ने किया चिकित्सा अधीक्षक का घेराव
देहरादून। मंगलवार को कांग्रेस कमेटी देहरादून के महासचिव महानगर फारूक राव के नेतृत्व में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन में कहा गया कि दून अस्पताल में पिछले 7-8 महीनो से कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं है। डॉक्टर न होने की वजह से गरीब मरीजो को प्राइवेट अस्पताल में ईलाज कराना पड़ रहा है। गरीब मरीज वह का खर्च उठाने मैं सक्षम नहीं है।
फारूक राव ने कहा आदि जल्द से जल्द कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति नहीं कराई गयी तो इसका कठोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक के संज्ञान में ज्ञापन द्वारा यहाँ भी बताया की दून महिला अस्पताल मैं लगभग पिछले एक माह से एक दिन में सिर्फ 60 से 70 मरीजो के पंजीकरण करते है। वह प्रातः 9:30 बजे ही पंजीकरण यह कह कर बंद कर देते है की आज डॉक्टर नहीं है, जबकि मरीजो के पंजीकरण करने का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है।
फारूक राव ने कहा यदि पंजीकरण सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नहीं किये गए और सभी मरीजो को अगर देखा नहीं गया तो इसका विरोध किया जायेगा।
ज्ञापन को संज्ञान मैं लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के के टम्टा जी ने कहा की कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अस्पताल में नहीं है इसका पत्र शासन को भेज दिया गया है और जल्द ही डॉक्टर की नियुक्ति हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि महिला अस्पताल में कल से सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक ही पंजीकरण होंगे व सभी मरीजो को देखा जायेगा यदि किसी कर्मचारी या डॉक्टर की कमी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ज्ञापन देने वालो मैं फारूक राव महासचिव महानगर कांग्रेस कमेटी, अब्दुल समद, गौतम काला, अखिलेश छेत्री, रागिब मालिक, जावेद मालिक, दीपक राही, कारन किनोजा, मारूफ़ राव व वसीम सैफ आदि लोग मौजूद रहे।